लोजपा कच्छ ने अलग अलग मुद्दों के हल के लिए कच्छ कलेकटर को दिया आवेदन पत्र
गांघीघाम(पुरव कच्छ)।: लोक जनशक्ति पार्टी ने अलग अलग मुदो के हल के लीये ता:2/8/2021 को कच्छ कलेकटर को आवेदन पत्र दिया । आवेदन देते समय लोजपा कच्छ के प्रमुख सत्तार भाइ मांजोठी,लोजपा महासचिव शेरखान जत,प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आहुजा जी हाजिर रहे। और साथ में मध्य प्रदेश में सींघी बेंक कर्मी को पीटे जाने की धटना का विरोघ करते हुये ब्लैक पट्टी बांधकर लोजपा ने आवेदन पत्र दिया।