भरतपुर से गुनसारा सौंख रोड में गड्ढे दुर्घटना को कर रहे आमन्त्रित
गुनसारा (भरतपुर)। भरतपुर से गुनसारा होकर सौंख जाने वाले रोड में हो रहे गड्ढे। दुर्घटना को कर रहे आमन्त्रित। सरकार बिल्कुल भी नही दे पा रही ध्यान।
आये दिन हो रही घटनाएं सड़क में इतने गहरे गड्ढे हो चुके की किसी वाहन वाले को नजदीक आकर ही देख पाते है। इस समय जलभराव के कारण गड्डो का अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है और आये दिन बाइक सवार फिसल जाते है और घटना घट जाती है।
स्थानीय लोगो का कहना कि रोजाना लोगो का एक्सीडेंट होना देखना हो गया है। गड्डो के कारण बाइकसवार फिसल जाते है घटनाये होती रहती हैं। बारिश का पानी रोड पर गड्डों में भारी मात्रा में भर जाता है।बाइक बंद हो जाती है।