logo

गोवर्धन ड्रेन में डूबने से एक युवक की मौत

सांतरुक (भरतपुर)
गांव सांतरुक क्षेत्र थाना उधोगनगर भरतपुर के गांव सांतरुक के समीप गोवर्धन ड्रेन पर शौच करने के लिए गए युवक का पैर फिसलने से उसका संतुलन बिगड गया और वह गोवर्धन ड्रेन में बह रहे पानी के अंदर चला गया 

उसने बचने की काफी कोशिश भी की लेकिन असफल रहा
 वही आस पास के लोगो ने गोवर्धन ड्रेन के पानी में युवक को डूबता हुए देखा तो शोर मचाया शोर सुनकर लोग अपनी जान की परवाह न कर बहते हुए पानी में कूद गए, लेकिन उसको बचा नही पाए देर रात तक उसको खोजा भी गया लेकिन सोमवार की सुबह उसका शव मिला 

रविवार कल करीब सात बजे गांव सांतरुक निवासी 30 वर्षीय विनोद पुत्र भूपसिंह 
शौच करने सांतरुक वाले पुल से ओल की तरफ साइफन पर गोवर्धन ड्रेन की तरफ गया हुआ था अचानक उसका पैर फिसल गया 

161
14989 views
  
60 shares