logo

द्रोणाचार्य के प्रांगण में रोपी हरियाली

द्रोणाचार्य  स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में द्रोणाचार्य  पर्यावण क्लब के सौजन्य  से  " स्वच्छ सुंदर स्वर्णिम महाविद्यालय हमारा " नारे   पर  आधारित पौधारोपण का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रांगण में विभिन्न- विभिन्न तरह के 21  पौधे  रोप गए और उनके सरक्षण और संवर्धन और उनके रखरखाब की जिम्मेबारी अधयापकों द्वारा ली गई वहीँ  महाविद्यालय कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया ने  कहा  कि पृथ्वी पर पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़, पौधों एवं हरित वन क्षेत्र की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। हमें इस नेक कार्य के लिए सिर्फ वन महोत्सव का इंतजार न करके वर्ष में समय -समय पर विभिन्न अवसरों पर पौधरोपण करते रहना चाहिए।  

 इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक निर्देशक जीएस पठानिया,कार्यकारिणी निर्देशक बीएस पठानिया,प्राचार्य डॉ बीएस बाघ ,शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ प्रवीण शर्मा,विभाग अध्यक्ष सुमित शर्मा,कृतिका कटोच ,डॉक्टर पूनम शर्मा,सचिन पगरोत्रा, इंदु शर्मा,प्रवंधन समिति सहित समस्त अध्यापकों ने भाग लिया

12
14778 views