logo

झांसी मेडिकल बाईपास पर ट्रक और लोडर की जोरदार टक्कर, पुलिस मौके पर

झांसी मेडिकल बाईपास पर ट्रक और लोडर की जोरदार टक्कर, पुलिस मौके पर
झांसी। बुन्देलखंड में झांसी जिले के नवाबाद थानान्तर्गत मेडिकल बाइपास पर ट्रक और लोडर की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हुआ यूंकि झांसी जिले के नवाबाद थानान्तर्गत मेडिकल कालेज बाइपास होते हुए शिवानी चौराहे के ओर प्याज से भरा एक ट्रक जा रहा था। तभी एक नर्सिंग होम के पास उसकी लोडर से टक्कर हो गई। हादसे को देख राहगीरों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी करते हुए राहत कार्य शुरु कर दिया।

8
14723 views