logo

ग्राम पंचायत सिसैया में आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैंप लगाया गया

गोंडा। आयुष्मान भारत योजना के संबंधित जागरूकता के लिए सिसैया दलेल खा दुबहा बाज़ार में कैंप का आयोजन किया गया।  विकास खंड katra बाज़ार के श्री  पंकज बी पी एम  के निर्देश अनुसार कैंप हुआ।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र लोगों को जागरूक किया गया। ग्रामीण स्तर पर आम जनमानस को आयुष्मान भारत योजना के लिए जागरूक किया गया। जनमानस में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया तथा जो परिवार इस योजना का लाभ नहीं हासिल कर पा रहे थे उनको इस के बारे में जागरूक किया गया।

आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए कैंप का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया गया है।

कैंप पर कई लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड योजना के लिए पंजीकरण किया गया। कैंप दुवारा आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया गया । इसके लिए पात्र लाभार्थियों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ा ।

कैंप पर श्री बिलंदर सिंह आशा गीता सिंह,आशा कोयला बानो, यसोमती आंगनवाडी कार्यकर्त्री, सुनीता यादव आशा, सोनू यादव आशा हस्बैंड , श्री मुसीम खान , मोलहू खां , भोथू, सुबराती,इल्यास,जाबिर व मैंन खान आदि मौजूद रहे।

32
14793 views
  
6 shares