विपक्ष ने लगाया फाइल गायब होने का आरोप, प्रमाण मांगा तो सामान्य सभा में हुआ हंगामा
रायपुर। राजधानी के गोलबाजार की दुकानों के मालिकाना हक देने को लेकर रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा में चर्चा जारी। मंगलवार को रायपुर सामान्य सभा शुरू हो गई है। सामान्य सभा में नेता प्रतिपक्ष मिनल चौबे ने सचिवालय से फाइल गायब होने का आरोप लगाया है।
मांगा प्रमाण
इस पर जब सभापति प्रमोद दुबे ने फाइल गायब होने का प्रमाण मांगा तो सामान्य सभा के दौरान हंगामा होने लगा। मंगलवार को मुख्य रूप से गोलबाजार की दुकानों के मालिकाना हक देने को लेकर निर्णय होना है। 967 दुकानदरों को मालिकाना हक देना है। सभापति प्रमोद दुबे एजेंडा नंबर 18 का पाठन कर रहे हैं।