logo

जनप्रतिनिधियों ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के देशहित में किए गए कार्यो को याद करते हुए किया नमन

कुरूद, धमतरी(छत्तीसगढ़)। भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर नगर में स्थित डॉ.कलाम गार्डन में नगर के जनप्रतिनिधियों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर उनके वैज्ञानिक विचारों व देशहित में किए गए कार्यो को याद करते हुए नमन किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने कहा कि डॉ.कलाम जी को मिसाइलमैन के नाम से जाना जाता था, उनकी सोच वैज्ञानिक व दूरदर्शिता के आधार पर होती थी।वे हमेशा से ही युवाओं को तर्क एवं विशिष्ट ज्ञान के बल पर आगे बढ़ता देखना चाहते थे।

सभापति मनीष साहू ने कहा कि कलाम जी भारत के पूर्व राष्ट्रपति होने के साथ-साथ भारतरत्न के अलंकरण से भी नवाजे गए,उन्होंने हमेशा से ही ज्ञानपरक विचारों से नई पीढ़ी को कुछ न कुछ प्रेरणा देकर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाना चाहते थे।

अन्य जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस जनो ने भी कलाम जी के जींवन पर प्रकाश डालते हुए उनके वैज्ञानिक विचारों व तर्कपरक ज्ञान का वर्णन करते हुए इसे जींवन में आत्मसात करने की बात पर बल दिया।

ततपश्चात उनकी पुण्यतिथि पर सेवानिवृत्त शिक्षक अब्दुल लतीफ उस्मानी वरिष्ठ नागरिक  वितानी प्रजापति, संध्या कश्यप को छतरी व श्रीफल भेटकर सम्मानित किया गया। साथ ही उद्यान में विभिन्न स्थानों पर फलदार, फूलदार व छायादार सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का वृहद रूप से रोपण कर सभी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी सहभागिता को मजबूती प्रदान करने की बात कहीं।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्री प्रमोद साहू, सीएमओ मनोज जायसवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मंजु साहू, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संध्या कश्यप, जनपद सभापति रविन्द्र साहू, एल्डरमैन मनोज राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उमाशंकर साहू, महामंत्री पप्पू राजपूत, उत्तम साहू, जीवनदीप समिति सदस्य सन्तोष प्रजापति बसंत साहू, तुलसी साहू  सनत चन्द्राकर , यशवंत साहू, गोपाल सिन्हा, दुर्गेश साहू, होमेश मानिकपुरी, सतीश सिन्हा, उमेश साहू, अलख कंवर, युवराज बैस, विकास चंद्राकर, मुकेश ठाकुर, लोकनाथ, सीताराम, कृष्णा आदि गणमान्य नागरिक व नगर पंचायत के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

44
14650 views
  
18 shares