logo

अंबाला के वार्ड संख्या 5 के गली मोहल्लों को करवाया गया सैनिटाइज

अंबाला। अंबाला वार्ड न 5 मे स्वामी मोहल्ला, गुल्लु डेरी गली, श्री सत्संग साभ गुरुद्वारा जी, कुम्हार मोहल्ला, काजीवाड़ा गलिया, कुम्हारों वाली गलिया, पुराना सिविल हस्पताल, शिव मंदिर, लक्की समोसे वली गालिया पटेल रोड पर शनिवार को विधायक असीम गोयल द्वारा भेजी सैनिटाइजर मशीन से सैनिटाइजेशन करवाया गया।

यहा जानकारी देते हुई भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष नितिन संत ने बताया कि, ‘इस मौके पर राजेश कुमार, राजिंदर वर्मा, रविंदर शर्मा, कृष्ण लाल ने नगर निगम की टीम के साथ सैनिटाइजेशन करवाया।’

146
14830 views