logo

शहडौल वासियों के लिए खुशखबरी, कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई

शहडोल।एक तरफ जिले के लिए खुशी की बात है कि पहले दो कोरोना संक्रमित मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आयी है साथ ही दोनों मरीजों के संपर्क में आए  हुए लोगो की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है। 

इसके बावजूद 3 मई तक जिले में किसी तरह की छूट लाकडाउन के दौरान लोगों को नहीं दी जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा 17 मई तक लाकडाउन बढ़ाए जाने का निर्णय लिए जाने के बाद भी जिले मे पहले जैसे ही सख्ती बनी रहेगी। 

उक्त निर्णय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया है। शहडोल जिला कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि, ‘काफी संख्या में जिले के मजदूर बाहर से वापस आ रहे है तथा उनके द्वारा संक्रमण का खतरा होने की आशंका सबके समक्ष है। अब इस खतरे से बचाव के लिए अपने.अपने घरों में सावधानीपूर्वक रहकर खुद को सुरक्षित रखने के अलावा अन्य उपाय दिखाई नहीं दे रहा है।’
 
उन्होने बताया कि, ‘ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर वर्तमान में बाहर से आने वाले लोगों को बार्डरों पर ही नाकाबंदी करके स्क्रीनिंग कराई जा रही है। उसके बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि इन लोगों के लिए वर्तमान में 97 थर्मामीटरों से विभिन्न जगहों पर तथा गांव.गांव में मेडिकल टीमों द्वारा जांच की जा रही है।’ 

एसपी सत्येन्द्र शुक्ल ने कहा कि, ‘कुछ लोगों द्वारा दुकानें एवं संस्थानों को खोलने की मांग की जा रही है इन परिस्थितियों में संक्रमण की भयंकर स्थिति निर्मित होगी तथा दुकानें खोलने से गांवों से आने वाले प्रतिदिन चार से पाच हजार लोगों के कारण एवं गांव से ही कोरोना का प्रवेश होने से अब और अधिक खतरा बढऩे की आशंका हो गई है। ऐसी स्थिति में अकेले पुलिस को सुरक्षा प्रदान करना संभव नहीं होगा इसके लिए जनप्रतिनिधि, व्यापारी तथा समाजसेवीयों को भी सुरक्षा का दायित्व लेना होगा।’

 विधायक मनीषा सिंह ने बकहो एवं अमलई क्षेत्रों में मास्क, सैनिटाईजर आदि की व्यवस्था ओपीएम एवं रिलायंस द्वारा कराने का सुझाव दिया तथा रिलायंस क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति शुरू होने की भी जानकारी देते हुए रिलायंस द्वारा टैंकरों से आवश्यकता वाले गांवों में पानी उपलब्ध करवाने की मांग रखी। 

नगरपालिका अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा कि नगरीय क्षेत्रों के ठेला तथा फुटपाथ के छोटे.छोटे व्यापारियों के समक्ष उत्पन्न स्थितियां अब विकराल हो गई है शहर की छोटी दुकानों को खोलने पर विचार किया जाना चाहिए।

बैठक में विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर मनीषा सिंह, नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे, मेडिकल काॅलेज के डीन मिलिंद शिरालकर, र्सीइओ जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, एडीएम अशोक ओहरी, मिलिंद नागदेव, एसडीएम सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, डॉ. मदन त्रिपाठी सहित समाजसेवी डॉ. बाल्मीकि गौतम, अनुपम अनुराग अवस्थी, आजाद बहादुर सिंह, महमूद खान, सिकंदर खान सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

144
14713 views