बजरंगदल अलीगढ़ ने गोवंश को भोजन हेतु गौशालाओं में भिजवाया भूसा
आज बजरंगदल महानगर अलीगढ़ द्वारा प्रमुख व्यवसाई एवं बजरंगदल कार्यकर्ता संजय सिंह के सहयोग से 1400 क्विंटल भूसा ( गौ माताओं के लिए आहार ) जनपद महानगर की विभिन्न गौशालाओं में भिजवाया गया जिसमें प्रमुख रुप से राधा रमन गौशाला नगला मसानी गौशाला एवम
आदि को गोवंश को निरंतर भोजन मिलता रहे ऐसे संकल्प को लेकर विभिन्न गौशालाओं में भूसा भिजवाया गया।
अलीगढ़ बजरंगदल निरंतर गौ सेवा और गौ रक्षा को लेकर सक्रिय है।
इसी क्रम में लगातार बजरंगदल के कार्यकर्ता सड़क पर घूम रहे गोवंश का उपचार एवं घायल गोवंश को गौशाला पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। और यह क्रम निरंतर जारी है।