logo

द्रोणाचार्य कॉलेज में शहीदों को नमन

द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में  26 जुलाई को रोटरी क्लब शाहपुर ने रोट्रैक्ट क्लब द्रोणाचार्य के  सौजन्य से “कारगिल विजय दिवस” मनाया l

महाविद्यालय के कार्यकारिणी निर्देशक एवं रोटरी क्लब शाहपुर के कार्यकर्ता बीएस पठानिया जी ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए  कहा कि आज हम स्वतंत्र रूप से अपना जीवन व्यतीत तो सिर्फ उन शहीदों की वजह से कर रहे हैं जिन्होंने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए l

हमारे युवाओं  को भी देश की सुरक्षा को ध्यान में रखना चाहिए तथा इन वीरों के जीवन को प्रेरणा स्त्रोत बनाना चाहिए l इस अवसर पर रोटरी क्लब शाहपुर के कार्यकर्ता एवं महाविद्यालय के प्रबंधक निर्देशक जीएस पठानिया,कार्यकारिणी निर्देशक बीएस पठानिया, प्रधानाचार्य बीएस बाघ  एवं  क्लब के अन्य  कार्यकर्तायों  में छात्र  हिमांक,निखिल,आकाश  ने कारगिल शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की l सभी अध्यापकवर्ग एवं छात्र – छात्राओ ने कारगिल शहीदों की याद में मौन भी रखा l

12
14821 views
  
64 shares