जमशेदपुर
आईसीएसई के 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा का शनिवार को शानदार परिणाम आने से विद्यार्थी काफी खुश दिखे। जूनियर कारमेल सोनारी की छात्रा माहिरा खान ने इंग्लिश में 99 % प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे झारखण्ड में इंग्लिश में टॉप की है !
जूनियर कारमेल सोनारी की छात्रा माहिरा खान धतकीडीह बी ,ब्लाक निवासी एहतेशाम मसूद खान की बेटी है!