पिंण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक नें की जोरदार वापसी
पिंण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक,गरीबों एवं असहायो के पालक व काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय अजय राय जी का जबरदस्त वापसी का नजारा देखने को मिला।
आज ग्राम सभा छतांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित एक जन संपर्क कार्य क्रम में युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का सैलाब देखने को मिला। कार्यक्रम में शामिल युवाओं नें बढ़ चढ़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता को भी ग्रहण किया। पिछले 5 बार से विधायक रह चुके माननीय अजय राय जी को अपना आदर्श मानने वाले युवाओं में खासा उत्साह का माहौल रहा।