logo

चिश्तिया ऑनलाइन ग्रुप ने उस्ताद अल सोअरा जनाब अकरम जौनपुरी साहब को किया सम्मानित


वैश्विक महामारी कोरोना के प्रथम चक्र से ही  बुनकर नगरी टांडा से चिश्तिया टीम द्वारा ऑनलाइन नशिस्त आयोजित करके उर्दू अदब के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

चिश्तिया टीम द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उर्दू अदब से जुड़े लोगों को मिसरे तरह का अधूरा शेर दिया जाता है जिसमें शायरों द्वारा पूरा शेर लिखा जाता है और उसको उस्ताद उल सोरा द्वारा चयन कर के प्रथम द्वितीय व तृतीय  पुरस्कार दिया जाता है उक्त ग्रुप में जनपदों शहर के शायर जुड़े हुए हैं।
चिश्तिया ऑनलाइन के सदर जनाब अदना चिश्ती का ईद उल अजहा के दूसरे दिन सिराजे हिंद जौनपुर की सर जमीन पर आगमन हुआ जहां पर चिश्तिया टीम की तरफ से जौनपुर की अजीम शख्सियत उस्ताद उल सोरा जनाब अकरम जौनपुरी साहब को चिश्तिया अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
इनके अलावा सूफी तबरेज अंसारी शाहिद निजामी वाह सलाहुद्दीन खान साहब को चिश्तिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।

चिश्तिया ग्रुप के सदर अदना चिश्ती ने सिराज ए हिंद वालों की मोहब्बतों का शुक्रिया अदा किया साथ ही साथ ग्रुप टीम के मेंबर शोएब अख्तर हसन आज़मी इरम अंसारी मोहम्मद साकिब वाह रेहान अख्तर ने सभी साथियों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया।

15
16765 views
  
6 shares