logo

जहरीली शराब कांडः सभी 33 मुकदमे चार्जशीट...माफिया अनिल की संपत्ति आज होगी जब्त

जून माह में सुर्खियों में रहे 109 मौतों से जुड़े जहरीली शराब कांड के सभी 33 मुकदमों में शनिवार को 57वें दिन चार्जशीट दायर कर दी गई। यह कार्रवाई पूरी कर जिला पुलिस ने एक रिकार्ड बनाया है। साथ में सबसे पहले शराब माफिया अनिल चौधरी की 5.30 करोड़ की अवैध संपत्ति गैंगेस्टर के तहत जब्त करना तय हुआ है। जिसकी जिलाधिकारी से स्वीकृति मिल गई है और रविवार को यह संपत्ति जब्त की जाएगी। इन तमाम बिंदुओं पर शनिवार शाम एसएसपी ने समीक्षा बैठक कर आगे की रणनीति तय करते हुए निर्देश दिए कि प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो संपत्तियों को जब्त किया जाए। साथ में इस कांड के जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलना या माफिया घोषित होना शेष रह गया है, उसे जल्द पूरा किया जाए। साथ में तय किया गया कि अब इस मामले में प्रत्येक शनिवार को प्रगति समीक्षा होगी।

लोधा क्षेत्र के गांव करसुआ से 28 मई की सुबह से शुरू हुए इस कांड में मौतों से जुड़े 13 व शराब भंडारण व फैक्टरी से जुड़े 20 सहित कुल 33 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इसके लिए एसएसपी ने बाकायदा छह टीमें बनाई थीं, जिनकी वे खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे। इन सभी मुकदमों में शनिवार तक चार्जशीट दायर कर दी गई है। इसके बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने समीक्षा की। जिसमें गोंडा के धारा की गढ़ी के शराब माफिया अनिल चौधरी की 5.30 करोड़ कीमत की गोंडा क्षेत्र की संपत्ति रविवार को जब्त करने के निर्देश दिए, जिसकी अनुमति गैंगेस्टर की धारा 14/1 के तहत मिल गई है। बता दें कि शराब कांड में सिर्फ दो आरोपी अनिल का भाई सुधीर व अकराबाद की एक महिला ठेकेदार फरार हैं। जिन्हें पुलिस लगातार तलाश रही है।

2
14790 views