logo

सांसद ने कहा ‘नहीं दिया मुस्लिमों ने मुझे एक भी वोट’, सोशल मीडिया पर आडियो बड़ी तेजी से हो रहा है वायरल

सुपौल। जनता दल यू के एक सांसद ने कहा मुझे मुस्लिमों का एक भी वोट नही मिला। सांसद के इस ब्यान के बाद अब इस पर राजनीति होना लाजमी है।

गौरतलब है कि सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत ने एक मीडिया कर्मी से फोन पर बात करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि, ‘मुझे मुस्लिमों ने वोट नही दिया।’ पत्रकार ने इस बातचीत का आडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जो बड़ी तेजी से वायरल हो गया है ।

 अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि धर्मनिरपेक्षता चश्मा पहनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस सांसद पर कोई कार्रवाई करते भी हैं या सांसद ने सोच समझ कर ही बात की है। बात बिल्कुल साफ है कि विधानसभा का चुनाव सिर पर हैं। हर नेता चुनाव को ध्यान में रखकर ही सार्वजनिक रूप से कोई बयान देता है। 

144
14723 views