प्रशासन की गाइड लाइन पर अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज
जलालपुर:-ईद-उल-अज़हा का पर्व शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। ईदगाह में नमाज़ अदा करने के बाद कुर्बानी की रस्म निभाई गयी। इस दौरान शासनिक प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद रहा। वाजिदपुर स्थित ईदगाह पर कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए प्रशासन द्वारा निर्धारित 50 व्यक्तियो ने हाफिज व कारी मोहम्मद तैय्यब के नेतृत्व में ईद-उल-अज़हा की नमाज़ अदा की। बाद नमाज़ इमामे ईदगाह ने मुल्क में अमन व चैन एवं जानलेवा बीमारी से निजात के लिए दुआ मांगी ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व कोतवाल व पुलिस बल के साथ ईदगाह सहित जलालपुर क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। इसके साथ लोगों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। ईदगाह पर ईदगाह कमेटी ने प्रशासनिक अमले को भी मिठाईयां वितरित कर ईद की खुशियों मे शामिल किया। इस अवसर पर ईदगाह कमेटी अध्यक्ष हबीब अहमद,मुतवल्ली मजहरूलहक, सेक्रेट्री सुल्तान अहमद , मौलाना हबीबुर्रहमान नूरी, अफजाल अंसारी, मो०गनी, मोहसिनुल हक, इरफान अहमद आदि मौजूद रहे। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की गयी।