Coronavirus : राजस्थान में अब तक 61 संक्रमित मरीजों की हुई मौत
जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के केस लगातार सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए ।इसमें जोधपुर में 18 जयपुर में 14, अजमेर में 11, कोटा और चित्तौड़गढ़ में सात-सात, राजसमंद में एक केस पॉजिटिव मिला। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2642 पहुंच गया। जिसके साथ तीन मौतें भी हुईं। इनमें जयपुर में दो और नागौर में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मौतों की संख्या 61 पहुंच गई।
इससे पहले गुरुवार को 146 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इसमें जोधपुर में 97, जयपुर में 29, कोटा में पांच, अजमेर में चार, चित्तौड़गढ़ में तीन, अलवर, बांसवाड़ा और टोंक में 2.2, बारां और धौलपुर में एक-एक संक्रमित मिला। वहीं दौ मौत के मामले भी सामने आए। इसमें जयपुर और चित्तौड़ में एक-एक मौत हुई।