logo

हरियाडा में लोकदेवता वीर तेजाजी की मूर्ति को खण्डित करने वाले गैंग का पर्दाफाश, मुलजिम गिरफ्तार

जोधपुर । जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल  ने बताया कि थाना बिलाड़ा के ग्राम हरियाडा में मेन रोड़ पर स्थित लोकदेवता तेजाजी की मूर्ति को खण्डित करने वाले गैंग का जिला स्पेशल टीम व थाना बिलाड़ा टीम द्वारा पर्दाफाश कर मुलजिम बादलसिंह उर्फ बहादुरसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

दिनांक 15.07.2021 को खुमाराम पुत्र श्री लिखमाराम जाति जाट उम्र 60 वर्ष निवासी हरियाड़ा ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 14 व 15 जुलाई 2021 की रात्री को हरियाडा ग्राम के मेन रोड़ पर स्थित जाट समाज भवन में स्थित आराध्य देव तेजाजी की मूर्ति को खण्डित करने से ग्रामीणों मे काफी रोष है। जिस पर उचित प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए असामाजिक तत्वों को शीघ्रताशीघ्र दस्तयाब करने की कार्यवाही करावें, जिससे कि समाज तथा ग्राम में शांति व्यवस्था बनी रहे। सम्पूर्ण ग्राम हरियाडा आपका आभारी रहेगा।।।
उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना बिलाड़ा में प्रकरण संख्या 283/2021 दिनांक 15.07.2021 धारा 295, 153(क) भादस. में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया।

*कार्यवाही पुलिस -*
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुलजिमानों को तुरन्त गिरफ्तार कर उक्त घटना का पर्दाफाश करने के लिये सूचना मिलते ही मुलजिमानों की धड़पकड़ हेतु *अति.पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण श्री सुनील के. पंवार व वृताधिकारी वृत बिलाड़ा वृताधिकारी वृत बिलाड़ा श्री भूपेन्द्रसिंह शेखावत के निर्देशन में स्पेशल टीम प्रभारी श्री सुरेश चौधरी नि.पु. व थानाधिकारी बिलाड़ा श्री अचलदान नि.पु.* के नेतृत्व में टीम गठित गयी।

जिला स्पेशल टीम (डीएसटी), डॉग स्कॉड, एम.ओ.बी. टीम को भेजकर विभिन्न साक्ष्यों को एकत्रित करने के निर्देश दिये। गठित टीम द्वारा हरियाडा ग्राम के आस-पास सभी रूट वाईज सीसीटीवी फुटेज लिये गये तथा विभिन्न विडियो फुटेज से भी मुलजिमानों के बारें में जानकारी हासिल करने के प्रयास किये गयें व जिला विशेष टीम (डीएसटी) द्वारा विभिन्न माध्यमों से तकनीकी सूचना एकत्रित की गयी।


घटना का पर्दाफाश 
घटना की गम्भीर प्रवृति को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित पुलिस टीमों को इस घटना का शीघ्रताशीघ्र पर्दाफाश करने के निर्देश दिये जिस पर जिला स्पेशल टीम (डी.एस.टी.) व थाना बिलाड़ा की सयुक्त टीमों द्वारा कई संदिग्धों को पूछताछ की गयी। थाना बिलाड़ा के श्री नन्द किशोर उ.नि. इस तरह की वारदात करने वाले संदिग्धों से पूछताछ कर आसूचना एकत्रित की गयी व जिला स्पेशल टीम (डी.एस.टी.) के अमानाराम स.उ.नि. द्वारा इस घटना के सम्बन्ध में तकनीकी डाटाबैस तैयार किया जाकर आसूचना एकत्रित की गयी इस आसूचना व तकनीकी डाटाबैस के आधार पर घटना का पर्दाफाश किया जाकर मुलजिम गिरफ्तार किया गया।

इस तकनीकी डाटाबैस व आसूचना के आधार पर इस घटना को कारित करने में मुख्य भूमिका  *1. बादरसिंह उर्फ बहादुरसिंह उर्फ बादल पुत्र सोहनसिंह निवासी हरियाडा थाना बिलाड़ा, जोधपुर व    2. महेन्द्रसिंह पुत्र गणपतसिंह निवासी ब्राहमणों का बास हरियाड़ा थाना बिलाड़ा, जोधपुर* की भूमिका संदिग्ध लगी।

इन संदिग्ध मुलजिमानों के बारें में आसूचना एकत्रित की गयी तथा इनकी अपराधिक प्रवृति और जीवन शैली के बारें में प्राप्त जानकारी के आधार पर इनकी सलिप्तता का शक और गहरा गया। अतः इन मुलजिमानों को गिरफ्तार करने के लिये जिला स्पेशल टीम (डी.एस.टी.) व थाना बिलाड़ा की टीम द्वारा ग्राम हरियाडा, गुजरावास, मालकोसनी, लाम्बा, रावर सहित आस-पास के गांवों में तलाश की इसी दौरान ग्राम हरियाडा में स्थित घना ओरण में छिपे होने की सूचना पर टीम द्वारा पूरे ओरण में तलाश की गयी, इसी तलाश के क्रम में आसूचना के आधार पर मुलजिम बादरसिंह उर्फ बहादुरसिंह उर्फ बादल पुत्र सोहनसिंह निवासी हरियाडा थाना बिलाड़ा, जोधपुर को दस्तयाब किया गया जिन्हे आज पूछताछ के बाद घटना कारित करना स्वीकार करने व साथी मुलजिम महेन्द्रसिंह पुत्र गणपतसिंह निवासी ब्राहमणों का बास हरियाड़ा थाना बिलाड़ा, जोधपुर की भी साथ में सलिप्तता होने पर टीम द्वारा मुलजिम महेन्द्रसिंह की तलाश की गयी। आज दिनांक 18.07.2021 को आसूचना मिली की मुलजिम महेन्द्रसिंह का आसारनाडा के पास ट्रेन से टकराने से गम्भीर घायल हो गया है जिसे चिकित्सा हेतु अस्पताल लेकर गये है। जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये संदिग्ध मुलजिम महेन्द्रसिंह के उपचारधीन राजकीय अस्पताल मथुरादास माथुर जोधपुर पहुॅच कर पुलिस कब्जे मे लिया जाकर पुलिस गार्ड नियुक्त की गयी। घायल मुलजिम महेन्द्रसिंह के इलाज के बाद पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ की जावेगी। दस्तयाब मुलजिम बादरसिंह उर्फ बादलसिंह को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार मुलजिम से विभिन्न टीमों द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है इस घटना में सलिप्त अन्य शरीक जिन पद संदेह है जिनके बारें में जानकारी प्राप्त की जा रही है, गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

तरीका वारदात 
इस गैंग के मुख्य सदस्य मुलजिम बादरसिंह उर्फ बहादुरसिंह व महेन्द्रसिंह द्वारा हरियाडा के औरण स्थित जुझार जी भोमिया के थान के पास घुघरी पार्टी (गैहु व चना) का आयोजन किया गया जिसमें गांव हरियाडा के 4-5 लोग अन्य सम्मलित हुये, इन सभी व्यक्तियों द्वारा घुघरी को जुझार जी भोमिया को चढ़ाने के पश्चात ् आपस में मिल बाट कर खा लिया। घुघरी पार्टी के पश्चात् दोनों मुलजिम बादरसिंह उर्फ बहादुरसिंह व महेन्द्रसिंह द्वारा शराब पार्टी का आयोजन वहीं पर किया गया। इसी दौरान इन्होने आपस में तय किया कि अपने जुझार जी भोमिया के थान जो 7-8 वर्ष पूर्व तोड़ा गया था, जिनके बारें में इन दोनों को शक था कि जाट समाज के कुछ लोगों द्वारा इनको खण्डित किया गया था। जिसका आज हम दोनों बदला लेकर ग्राम हरियाडा के मैन रोड़ पर स्थित लोकदेवता तेजाजी की मूर्ति को खण्डित करेगें।
इस पर दोनों मुलजिमानों द्वारा अपने घर से मूर्ति तोड़ने के साधन लगियां, हथौड़ा लेकर आयें, फिर रात्री के समय मन्दिर परिसर स्थित दीवार को फांदकर मूर्ति के पास जाकर दोनों द्वारा मूर्ति को खण्डित कर दी। इसके बाद दोनों मुलजिमान अपने -अपने घर चले गये तथा दूसरे दिन मोबाइल स्वीच ऑफ कर रूपोश हो गये।



*गिरफ्तार मुलजिम -*
बादरसिंह उर्फ बहादुरसिंह उर्फ बादल पुत्र सोहनसिंह निवासी हरियाडा थाना बिलाड़ा, जोधपुर

*पूर्व का अपराधिक विवरण -*
बादरसिंह उर्फ बहादुरसिंह उर्फ बादल पुत्र सोहनसिंह निवासी हरियाडा थाना बिलाड़ा, जोधपुर
1. मु.न. 94/06.06.2006 धारा 341, 323, भादस. थाना गुडा एन्दला जिला पाली।
2. मु.न. 518/20.12.2009 धारा 143, 147, 323, 307 भादस. थाना बिलाड़ा।
3. मु.न. 517/20.12.2009 धारा 143, 353, 323 भादस. 3 पीडीपीपी एक्ट थाना बिलाड़ा।
महेन्द्रसिंह पुत्र गणपतसिंह निवासी ब्राहमणों का बास हरियाड़ा थाना बिलाड़ा, जोधपुर
1. मु.न. 518/20.12.2009 धारा 143, 147, 323, 307 भादस. थाना बिलाड़ा।
2. मु.न. 517/20.12.2009 धारा 143, 353, 323 भादस. 3 पीडीपीपी एक्ट थाना बिलाड़ा।
3. मु.न.164/07.05.2012 धारा 341, 323 भादस. थाना बिलाड़ा।



पुरस्कृत टीम
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त कार्यवाही के लिये डी.एस.टी. प्रभारी सुरेश चौधरी नि.पु., थानाधिकारी बिलाड़ा अचलदान नि.पु., नन्दकिशोर उ.नि., केसाराम उ.नि. तथा जिला स्पेशल टीम के अमानाराम सउनि., श्रवणकुमार, चिमनाराम चौधरी, देवाराम विश्नोई, मोहनराम, भवानी चौधरी, गोपालराम, मदनमीणा के साथ थाना बिलाड़ा के रामाकिशन, प्रकाश चौधरी, भरतकुमार, सुरेशकुमार, हड़मानराम, विमल गुर्जर, राजेश कुमार, भूपेन्द्रसिंह, राकेशकुमार, जगदीश, छोटाराम, मनोज, दशरथ, संतोषकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनको पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

0
14727 views