पर्यावरण मित्रता मंडली ने लगाया ऑक्सीजन बाग
सोनीपत के ठरू गांव में ट्री मेन देवेंद्र सुरा की अगुवाई मैं पर्यावरण मित्रता मंडली ने ऑक्सीजन बाग लगाया जिसका उद्देश्य पंछियों के लिए भोजन और पर्यावरण के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना है।
इस कार्यक्रम के दौरान तिरंगा युवा समिति के अध्यक्ष नवीन, शमशेर, फौजी, पीपली गौ सेवक नीरज रोहट, मुकेश फौजी इत्यादि उपस्थित रहे।