logo

विनोद सोनी बने सुनार संघ हरियाणा के जिला प्रवक्ता



करनाल, हरियाणा । मेन सराफा बाजार सुनार धर्मशाला करनाल में सुनार संघ हरियाणा की बैठक हुई। इस बैठक में स्टेट प्रधान जय भगवान शर्मा सगगा, जिला अध्यक्ष जय भगवान राहडा व महासचिव राजेश वर्मा की उपस्थिति में सुनार संघ हरियाणा कार्यकारिणी का विस्तार हुआ। 

जिसमें गांव नरू खेड़ी से विनोद सोनी के कार्यकाल को देखते हुए उन्हें सुनार संघ हरियाणा का जिला प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया। साथ में असंध से सतीश वर्मा , इंद्री से अर्जुन वर्मा और नीलोखेड़ी से संजय वर्मा को अध्यक्ष बनाया गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में धर्मपाल वर्मा व बलवंत वर्मा को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। युवा अध्यक्ष के रूप में संजय वर्मा कलसोरा व दिनेश वर्मा को नियुक्त किया गया। सदस्यता में करनाल से राजू सराफा बाजार व रविंद्र सोनी को सदस्य नियुक्ति पत्र दिया गया।

इस अवसर पर इंद्री से नाथीराम असंध से राजेश वर्मा राकेश वर्मा कोषाध्यक्ष दीक्षांत वर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

4
14783 views
  
6 shares