logo

पूरे जिले में चलेगा 25 जुलाई तक महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

पूरे जिले में चलेगा 25 जुलाई तक मंहगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान:-राजेश सोनी

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी आज जिला कार्यालय बैढ़न में सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक रखकर आगामी कार्यक्रम को सबके समक्ष रखते हुए कहा कि आज से पूरे सिंगरौली जिले में महंगाई के खिलाफ में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।

आज हमारे देश और राज्य की जनता महंगाई से पीड़ित है,मुख्य रूप से देखा जाए तो  महंगे डीजल और पेट्रोल के चलते आज सभी वस्तुओं पर महंगाई की मार चल रही है,चाहे वो गैस सिलेंडर हो,चाहे खाने का तेल,यूरिया,अनेक घरेलू उपयोग में आने वाले सामान महंगे हो रहे हैं, प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही है।

स्कूल बंद है उसके बावजूद स्कूल में फीस लगातार लग रहे हैं, जबकि सरकार को ऐसे गंभीर मुद्दों पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए लेकिन मध्यप्रदेश में जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। यह अपनी आंख और कान सब बंद करके सोए हुए हैं और आम जनता की कमाई घट रही है,जिसकी मार अब जनता नही सह पा रही है। इसलिए आम आदमी पार्टी के द्वारा सिंगरौली जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश में महंगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा फिर से हस्ताक्षर की कॉपी  राज्यपाल के नाम से सौंपा जाएगा ताकि हमारे प्रदेश में हमारे जिले में अपितु पूरे देश में जो महागाई चल रही है जिससे जनता त्रस्त है,उसपर शिवराज सरकार की आंखे खुलें और कुम्भकर्ण में नीद से जागे और जनता की इन सभी गम्भीर मुद्दे से निजात मिल सके।

आम आदमी पार्टी की महिला जिला सचिव आराधन दुबे ने कहा कि आज हम महिलाओं को घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है,हम महिलाओं को अब इस महंगाई में दाल,और सब्जी के लिए  सोचना पड़ता है हम लोग सभी मिलकर इस हस्ताक्षर अभियान को प्रत्येक महिलाओं तक ले कर जाएंगे।

आज के कार्यक्रम में संगठन मंत्री कुंभेश्वर जायसवाल, अपल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद, महिला जिलासचिव आराधना दुबे, महिला सहसचिव चरनजीत कौर,जिलाउपाध्यक्ष अशोक कुमारी शाह,यूथ जिलाध्यक्ष अक्षय शाह,सोसल मिडिया प्रभारी उमेश शाह,अंजू सिंह,जितेंद्र यादव,असलम अली,सतीश उप्पल,एवं अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

25
20009 views
  
56 shares