logo

नवनिर्मित राजिंद्र झील में फैला प्रदूषण, मरी सैकड़ों मछलियां, पूरे इलाके में फैली दुर्गंध

नगर निगम पटियाला की लापरवाही के चलते
पटियाला की राजेंद्र झील में साफ-सफाई के अभाव में सैकड़ों मछलियां मर चुकी हैं। आज आम जनता द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संदीप बंधु ने झील का दौरा किया और झील में सैकड़ों मरी हुई मछलियाँ पाईं।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मीडिया प्रभारी संदीप बंधु ने प्रैस वार्ता में कहा कि राजेंद्र झील में भरी हुई मछलियां पानी में तैर रही हैं, इसकी जानकारी आम लोगों से मिलने के बाद, वह तुरंत अपने साथी सोशल मीडिया समन्वयक गोल राजपूत के साथ राजेंद्र झील पहुंचे, जहां हमने झील में बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियों को तैरते देखा।

झील के किनारे भी मरी  हुई मछलियाँ थीं, और आवारा कुत्ते उन्हें खा रहे थे, और हमने उनको वहां से भगाया। झील के किनारे दुर्गंध इतनी तेज थी कि वहां खड़ा होना भी मुश्किल था। झील का पानी बहुत गंदा हो चुका है। झील में खरपतवार उग आए हैं। झील में प्रदूषण अधिक है। प्रशासन तालाब की सफाई कतई नहीं कर रहा है संदीप बंधु ने बताया कि मरी हुई मछलियों के कारण इलाके में भारी दुर्गंध फैल गई है. झील के ठीक बगल में उत्तर भारत में श्री माता काली देवी जी का ऐतिहासिक और प्रसिद्ध मंदिर है। हर समय भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है। इस बदबू के कारण उनका मंदिर जाना भी मुश्किल हो रहा है।

श्री संदीप बंधु ने कहा कि इस सरोवर का पुनर्निर्माण कैप्टन सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से करवाया है। उद्घाटन पटियाला नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से करवाया गया। आज भी इस झील में बहुत काम है। तालाब के चारों ओर पक्की सड़क नहीं है। न ही आज तक झील पर नावों का संचालन किया गया है। न ही झील के किनारे कई कैंटीन बनाई गई हैं। लेकिन आम आदमी के खून-पसीने के टैक्स के पैसे को बेरहमी के साथ लुटाया गया है श्री संदीप बंधु ने कहा कि इस झील के निर्माण के दौरान भी उनके द्वारा घोटाले का मामला उठाया गया था जिसमें इस झील से बड़ी संख्या में पेड़ काटकर और मिट्टी निकाल कर बेची गई थी. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

अब बरसात का मौसम शुरू हो गया है। ये मरी हुई मछलियां भी बीमारी फैला सकती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस संबंध में प्रशासन से बात करने की भी कोशिश की लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका। संदीप बंधु ने कहा कि उन्होंने अपनी आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पटियाला प्रशासन से मांग की है कि झील से मरी हुई मछलियों को हटाकर जल्द से जल्द साफ किया जाए. साथ ही इन मछलियों की मौत के कारणों की जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इस झील के बचे हुए काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाए नहीं तो पार्टी को आम आदमी पार्टी द्वारा जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी।

42
14730 views
1 comment  
  • Amandeep Singh

    आप सब से विनती है की अपने छोटे भाई को वोट किजिए मेंबरशिप नम्बर 77854। अमनदीप सिंह ( Amandeep singh) अपना कीमत वक्त देकर मुझे वोट किजिए 17/03/2024 दिन रविवार सुबह 6 am से रात 11pm तक amandeep singh मेंबरशिप id 77854 AMANDEEP SINGH MOHALI PUNJAB KOI परशानी हो तो फोन कीजिए 8699313672