कुएं ने ऊगली एक और लास
विदिशा ज़िले के गंजबासौदा थानांतर्गत कुछ लोगों के कुएँ में गिरने की प्रारंभिक सूचना मिली थी। घटनास्थल पर तुरंत राजस्व एवं परिवहन मंत्री माननीय गोविंद सिंह राजपूत जी ने उपस्थित होकर अधिकारियों से चर्चा की। मंत्री जी ने बताया कि प्रशासन की टीम तत्परता के साथ बचावकार्य में जुटी हुई है। मंत्री राजपूत जी ने कहा कुएं में अनेक लोगों के गिरने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।
राहत व बचाव कार्य हेतु एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम, कार्य में जुटी हुई है।गंजबासौदा में हुई दुर्घटना में लोगों के निधन की दुःखद सूचना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है, उनके शव निकाले जा चुके हैं। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें। बचावकार्य अभी जारी है, मैं लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूँ माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी द्वारा मृतकों के परिवार को तत्काल 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। घायलों के उपचार की व्यवस्था के अलावा 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि उनको देने का फैसला किया गया है।