52 श्रद्धालुओं मे से दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव
जंडियाला गुरु (अमृतसर)। श्री हजूर साहिब से अलग-अलग स्थानों से 52 श्रद्धालुओं को जंडियाला गुरु के राधास्वामी सत्संग घर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है।
आज नगर कॉउंसिल दफ्तर में एसडीएम तथा पुलिस प्रशासन की मीटिंग हुई। इस मौके एसडीएम विकास हीरा ने बताया कि, ‘आज तक राधास्वामी सत्संग घर में 52 श्रद्धालुओं को रखा गया है ।’
उन्होंने बताया कि,‘इनमें से कुछ लोगों की रिपोर्ट आ गई है, जिनमें से अंग्रेज सिंह पुत्र सुखदेव सिंह और एक माणावाला के व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है । बाकी रिपोर्ट कल तक आएगी।’