logo

ट्रक की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत

कायमगंज (फर्रुखाबाद )।
कस्बा कायमगंज से सटे  गांव कला खेल निवासी अल्लू का 26 वर्षीय बेटा फैजान बीती शाम लगभग 10:00 बजे रात के घर से निकल कर सड़क के किनारे किसी दुकान से गुटखा पान मसाला लेने गया था ।

जब वह वापस लौट रहा था ।उसी समय मोहल्ले के सामने ही स्थित एक पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।घायल को तत्काल उपचार के लिए नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

जवान बेटे की मौत पर परिवार वालों को काफी गमजदा हालत में देखा जा रहा था । उधर गांव में चर्चाओं के अनुसार यह हादसा नहीं सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या है।  क्योंकि युवक का मोहल्ले में ही किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया।  खैर जो भी हो पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में जो दृश्य दिखाई दे रहा है। उसके अनुसार तो ट्रक से टकराने के कारण ही मौत हुई है।


72
14683 views
  
63 shares