
माननीय मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू ने की विद्यार्थी परिषद के मिशन आरोग्य संजीवनी अभियान की सराहना
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान मिशन आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम के अंतिम दिन अभाविप बीरपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय कॉलेज एल एन एम एस कॉलेज में मिशन आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे बिहार सरकार के माननीय वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू जी द्वारा मिशन आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम की सराहना करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
साथ ही परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉलेज के समस्याओं को भी माननीय मंत्री जी से अवगत कराया गया मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कॉलेज के हर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
छात्र संघ के महासचिव आशीष कुमार झा ने अपने वक्तव्य के दौरान बताया कि मिशन संजीवनी आरोग्य कार्यक्रम के निमित्त बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री नीरज कुमार सिंह बबलू जी का आगमन आज महाविद्यालय परिसर में हुआ, महाविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गौरव का विषय है माननीय मंत्री जी को हमने समस्याओं से अवगत कराया, मंत्री जी को ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय परिवार के समस्या से अवगत कराया, मंत्री जी आश्वस्त कराया कि महाविद्यालय से जुड़ी सभी समस्याओं तो तुरंत समाप्त किया जाएगा
साथी अभाविप वीरपुर के नगर मंत्री नितेश जय ने बताया कि मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत अभाविप बीरपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार सातवें दिन वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें कार्यक्रम के अंतिम दिन बिहार सरकार के माननीय मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू उपस्थित रहे कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री जी का भव्य स्वागत किया गया साथ ही मंत्री जी के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
मौके पर उपस्थित पर भवेश झा,मयंक वर्मा, कमलेश मिश्रा, आशीष कुमार झा, निशांत कुमार, कुंदन कुमार, अमित कुमार, विशनु कुमार, रोहित राज, शीवम गुप्ता, छोटू पासवान, रविंद्र कुमार यादव, राजेश मंडल छात्रसंघ महासचिव एबीवीपी, सागर सत्य, संतोष यादव, संजीत सिन्हा, अर्जुन यादव, बीरेंद्र ठाकुर, दिपक झा आदि उपस्थित रहे।