पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने चलाया चलाया हस्ताक्षर अभियान
मैनपुरी ।
पैट्रोल_डीजल_मूल्यवृद्धि_वापिस_लिये_जाने कि मांग के साथ जिला कांग्रेस कमेटी मैनपुरी के द्वारा अजीतगंज में पैट्रोल पंप के सामने आम जनता से हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनसमर्थन प्राप्त किया गया।
इस दौरान प्रमुख रुप से विनीता शाक्य जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मैनपुरी ,सूरजसिंह शाक्य जिला महासचिव सोशल मीडिया विभाग कांग्रेस मैनपुरी व ब्लॉक बरनाहल में बन्दना फीलिंग स्टेशन बरनाहल पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती बेहतासा ब्रदि्द के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया।
श्री गजेन्द्र सिंह जी जिला उपाध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष बरनाहल फरीद अली जिला सचिव सुखबीर सिंह जी दिनेश कुमार देवानंद विकास गोतम आदि ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया जी आदि के साथ बड़ी संख्या मे कांग्रेस जन मौजूद रहे।