logo

साजिद नाडियावाला ने फिल्म का नाम सत्यनारायण कथा रखा, विरोध में बजरंग सेना ने ज्ञापन सौंपा

बजरंग सेना ने तहसील पहुंचकर दिया ज्ञापन या नाम बदलकर कुछ भी रखा जाए बायपास चौपाटी से  तहसील तक निकली रैली निकली। तहसील तक फिल्म निर्देशक साजिद नाडियावाला ने हिंदू धर्म के प्रति भगवान विष्णु को कथा के नाम पर अपने फिल्म का नाम सत्यनारायण कथा रखा है। 

विश्व में कई धर्म है उनके नाम से कभी कोई फिल्म नहीं बनाते हैं। सिर्फ हिंदू धर्म देवी देवताओं के नाम  से ही फिल्म  क्यों बनाते हैं जिससे समस्त हिंदू समाज के लोगों की  भावनाओं को ठेस पहुंचाते है। इसे लेकर बजरंग सेना साजिद नाडियावाला का विरोध करती है। अब कभी हिंदू धर्म के देवी देवताओं के नाम से कभी कोई फिल्म नहीं बनाई जाए। कोई भी मुस्लिम अभिनेता बनाता है तो बजरंग दल सेना इसका विरोध करेगी। 

फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला भारतीय संस्कृति एव परंपराओं का अपमान करते हुए हिंदू समाज के देवी देवताओं का एवं समस्त हिंदू  समाज के सभी लोगों का फिल्म के माध्यम से भेदभाव पूर्ण फिल्म बनाकर सार्वजनिक रूप से अपमान कर अपमानित किया गया है, जिससे देश के रहने वाले सभी हिंदू समाज के भावनाओं को ठेस पहुंची है। उक्त फिल्म निर्माता द्वारा जो कारी फिल्म के माध्यम से किया है वहां और दंडनीय अपराध किस श्रेणी में आता है आरोपी फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जावे।

19
14725 views
  
105 shares