एम.पी. से आये कामके लिये कामदार को उसीका पीएफ नही मिला
करीबन 2.5 साल से कच्छ के BKT Company में सेक्युरिटी के जॉब करके जब कामदार ने अपना पी.एफ. नंबर मागा तो कामदार के अफसर ने बताया कि मेरे पास तेरा पी.एफ. का कोई नंबर नही है ।
जब AIMA के नाम से बात की तो वह अफसर कहते है कि हमने उसे पी.एफ. नंबर दिया है पर कामदार कहते है कि नंबर दिया ही नही।
अब ये जो अफसर है उसे उसे कानून का भी नही पता पिछले एक साल से कामदार को चूना लगा रहा है।
.