logo

नेपाली PM ओली को बड़ा झटका, SC ने शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री बनाने को कहा



नेपाल की सर्वोच्च न्यायालय ने दो दिनों के अंदर शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री बनाने का आदेश पारित किया है। नेपाल की सुप्रीम कोर्ट  ने लगभग 5 महीनों में दूसरी बार भंग प्रतिनिधि सभा को बहाल कर दिया है। संसद भंग करने के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई।

नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा सहित एचओआर के 146 सांसदों ने याचिका दायर कर एचओआर की बहाली और देउबा को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त करने की मांग की थी। ओली के संसद भंग करने के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई थीं, अदालत ने पहले मुख्य विपक्षी नेता शेर बहादुर देउबा द्वारा दायर याचिका पर फैसला सुनाया है।

0
14719 views