logo

नगरीय निकाय में अध्यक्ष ना होने से विकास कार्य पर विराम

नरवर नगर परिषद क्षेत्र में इस भीषण गर्मी के मौसम में माधव चौक दुवाई मार्केट,लोड़ी माता मंदिर,नया बस स्टैंड,पर बाहरी लोगों का आना जाना हर रोज लगा रहता है नगर मे आसपास के ग्रामीणजन घरेलू उपयोग की सामग्री खरीद करने एवं बीमारियों के चलते उपचार कराने के लिए पूरा दिन नगर में रहते हैं पर पानी के लिए भटकते हुए माधव चौक पर अपनी प्यास सड़क किनारे कुएं मे लगे हैंड पाईप से बुझाते हैं।

वही लोड़ी माता पर बाहर से आने वाले दर्शनार्थी पानी के  लिये भटकते दिखाई देते हैं वहीं नया बस स्टैंड पर हनुमान मंदिर पर बनी पानी की टंकी से प्यास बुझाते लोग लोड़ी माता मंदिर के पास चौरसिया होटल पानी पीने का सहारा बना हुआ है। पूर्व मे परिषद के द्वारा नगर मै कई स्थानों पर पेयजल की व्यबस्था की जाती रही है परंतु नगरीय निकाय का प्रशासक क्षेत्रीय तहसीलदार ओर अनुविभागीय अधिकारी होने से नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) भी व्यवस्था करने में असमर्थ दिखाई नजर आ रहे हैं ।जहां प्रशासन क्षेत्र में विकास कार्यों की बात करता है वहीं नगर में पेयजल की व्यवस्था करने में नाकाम नजर आ रहा है।

42
16869 views
  
51 shares