logo

मंडल अधिकारी, महंत मनोनीत आष्टा,


आष्टा,, मंडल वैष्णव बैरागी समाज श्री गणेश मंदिर के पदासीन बैकुठ निवासी श्री रणछोड़ दास जी का साकेत निवास होने पर इनके ज्येष्ठ पुत्र श्री नर्मदा दास/नानु/जी बैरागी अधिकारी महंत पद पर एवं छोटे भ्राता विष्णु दास जी को श्री फल साफा पहनाकर सम्मान तिलक कंठी जनेऊ श्री महंत हरि दास जी द्वारा धारण करना कर मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर सर्व प्रथम भगवान जी की आरती दर्शन वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर आयोजन की पूर्णता प्रदान की गई,, इस आयोजन में आष्टा मंडल नगर के सम्मानित वैष्णव बैरागी समाज के महंत श्री हरि दास जी  बैरागी , श्री मोहन दास जी बैरागी महंत परिवार ,श्री महात्म दास जी, श्री ब्रनदावन दास जी गुरु ,श्री ललित जी बैरागी पटवारी,श्री बलराम दास जी, श्री महातमपप्पू जी बैरागी, श्री मनोज जी बैरागी अचोतरा, श्री जगदीश जी बैरागी, श्री दिनेश जी बैरागी,श्री द्वारका दास जी,श्री मनु जी बैरागी, श्री कन्हैया दास जी, गोविन्दगोरव बैरागी,अनिल जी बैरागी, नरोत्तम जी बैरागी,  भानु जी बैरागी , गिरजेश जी बैरागी,अंकित जी बैरागी, विनायक बैरागी ,उपस्थित रह कर समाज के  सभी गणमान्य लोगों ने अधि, महंत पद पर मनोनीत किए जाने पर  बधाई दी,।


साथ ही
स्व, श्री अधि, महंत जी के जीवनकाल के अनेक सामाजिक कार्यों के विषयों पर सभी ने सराहना व्यक्त की गई,, जों की अनूकरणीय है,।


10
14702 views
  
87 shares