logo

इलाज में लापरवाही से बेटी की मौत का आरोप

लक्सर /खानपुर। एक व्यक्ति ने डीएम एसएसपी और सीएमओ को पत्र भेज कर निदान नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर  पर उसकी बेटी के इलाज मैं लापरवाही बरतने का आरोप लगाया

 आरोप यह है कि लापरवाही के कारण सेप्टिक होने के चलते बेटी की जान चली गई व्यक्ति ने मामले में कार्यवाही की मांग की लक्सर नगर निवासी इस्तकार ने डीएम एसएसपी और सीएमओ को भेजें पत्र में कहा है कि मई में उनकी बेटी शाहजहां(17) के पेट में दर्द होगा था परिजनों ने रुड़की के एक डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने भर्ती कर इलाज करने की बात की लेकिन कोरोना के चलते हरिद्वार और रुड़की के अस्पतालों मैं जगह नहीं मिली लिहाजा उन्होंने लक्सर  स्थित नर्सिंग होम मेंं बेटी को भर्ती करा दिया।

 नर्सिंग होम संचालक ने पेट की आत ऑपरेशन को बोला खर्च 1 लाख 60,000 हजार रुपया खर्च आने की बात कहीं पूरी रकम जमा करने के बाद ऑपरेशन कर डॉक्टर ने उसे 30 दिन हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट करा और बाद मेंं छुट्टी कर दी और बोला तीसरे दिन पट्टी करान आना होगा पट्टी कराने पर मरीज की तबीयत खरााब हो गई वह उसे नर्सिंग होम में दोबारा भर्ती करने को कहा डॉक्टर ने दोबारा भर्तीी कर दोबारा इलाज शुरू कर दिया मरीज की हालत ज्यादा खराब हो गई इस पर वह अपनी बेटी को जबरन छुट्टी करा देहरादून गए यहां के डॉक्टरों ने रेफर के कागज ना होने का कारण भर्ती करने से मना कर दिया इस पर उसे चंडीगढ़ पीजीआई लेकर गए वहां डॉक्टरों ने गलत ऑपरेशन करने की वजह से सेप्टिक होने की बात कहीं पीजीआई मैं भर्ती कराने के अगले दिन ही उसकी मौत हो गई 

1
14683 views
  
1 shares