अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी तहसील गंगधार को सौंपा
अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत ने कृष्णा वाल्मीकि घटना को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
चौमहला (झालावाड़) ।अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत राजस्थान की ओर से राष्ट्रपति, राज्यपाल राजस्थान, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को उपखण्ड अधिकार तहसील गंगधार के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में मांग की गई कि झालावाड़ जिले के झालरापाटन नगर में वाल्मीकि समुदाय के कृष्णा वाल्मीकि की असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या कर दी गई उनके हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।
पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व एक सरकारी नौकरी की मांग की गई ज्ञापन देने में अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश महासचिव योगेश परमार के नेतृत्व मे कार्यकर्त्ता और वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित थे।