logo

धरना प्रदर्शन का अनूठा तरीका, लाॅकडाउन में अपने घर के दरवाजे पर जुटे

पटना।  लाॅकडाउन के दौरान एक गांव के मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने थानाध्यक्ष को मुअत्तल करने की मांग को लेकर अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर धरना प्रदर्शन किया।

  गौरतलब है कि पटना जिला स्थित पालीगंज प्रखंड अंतर्गत सिगरौली थाना क्षेत्र के नूर चक गाँव मे बीते 28 अप्रैल को दबंगों ने दलित मुस्लिम की पिटाई कर दी। उक्त मामले को जब सिगरौली थाना अध्यक्ष मनोज कुमार को आवेदन दिया गया तो थाना अध्यक्ष कुमार ने प्राथमिकी संख्या 75/20 दर्ज कर लिया तथा पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वही मुस्लिम दलितों को लगा कि थाना अध्यक्ष कुमार ने दबंगो का पक्ष लिया है तो स्थानीय विभिन्न पार्टी के नेताओं की देख रेख में लॉक डाउन का पालन करते हुए उन्होंने पांच सूत्रीण् मांगों को लेकर अपने-अपने दरवाजे पर धरना प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया । 

इस बात की जानकारी लेने पर  थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने पर बताया कि, ‘नॉर्मल मामला था। इसमें  प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है तथा मामले की जांच चल रही है। धरना प्रदर्शन की जानकारी मुझे नहीं है।’

144
14703 views