अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सिमराही द्वारा परिषद का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया
अखिल भारतीय विद्यार्थी नगर इकाई सिमराही के द्वारा 73वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कार्यालय परिसर पर झंडोत्तोलन के साथ किया गया। इस दौरान मैट्रिक, इंटर में उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र - छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया ततपश्चात पौधारोपण किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह होटल आनंद के प्रांगण में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत अमरजीत जी, आशीष झा, प्रो.)
)रामकुमार कर्ण, अभिषेक कुमार एवं सुमन गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच का संचालन प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अर्पणा सिंह ने की।
अभाविप बिहार प्रांत द्वारा घोषित सात दिवसीय कार्यक्रम मिशन आरोग्य संजीवनी अभियान के तहत वृक्षारोपण का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर विनीत सिन्हा, प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ दीपनारायण एवं उनकी पत्नी पूनम कुमारी और कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद चौधरी एवं डॉ मनोज कुमार ने अपने अपने मुख्यालय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले शुभारंभ किया और इस अभियान की भी सराहना की।
प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी डॉ दीपनारायण ने कहा कि स्वास्थ्य और पर्यावरण के दृष्टि से अभाविप का यह कदम अनुकरणीय है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर विनीत सिन्हा ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान को गांव गांव स्तर तक पहुंचाना अभाविप के युवाओं का यह महत्वपूर्ण कदम है लेकिन पौधों का पोषण और संवर्धन परमावश्यक है।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद चौधरी एवं डॉ मनोज कुमार ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग अम्ल वर्षा , ओजोन परत का क्षय, प्राणवायु ऑक्सीजन की कमी एवं पर्यावरण का असंतुलन वृक्षारोपण से ही दूर किया जा सकता है यह एक साहसी कदम है।
छात्र नेता व BNMU छात्र संघ के महासचिव आशीष कुमार सिंटू ने परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर कहा कि परिषद अपने जन्म काल से ही ज्ञान, शील और एकता को अपना ध्येय मानकर समाज में काम कर रही है, समाज में एकता के सूत्र में बांधने का काम हो, सामाजिक समरसता का काम हो, रक्तदान की आवश्यकता हो या ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पेड़ पौधों को लगाने की आवश्यकता हो इन सभी मौकों पर विद्यार्थी परिषद के एक एक कार्यकर्ता सतत लगे रहते हैं । मैं विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता सहित देशभर के युवाओं को परिषद के स्थापना दिवस की कोटि कोटि बधाई देता हूँ।
इस मौके पर अनिल भगत, संजय सिंह, अभिषेक कुमार, अरुण जयसवाल, राजा रवि, मयंक वर्मा, आशीष रवि, सतीश मंडल, कौशल वत्स, मोनू कर्ण, शुभम, अजय, धर्मेंद्र, गौतम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।