logo

Bharatpur: ट्रक ट्रोला भिड़न्त सड़क हादसे में तीन लोग हुए घायल।



भरतपुर। राजस्थान में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी में आताहेड़ा गांव के पास ट्रोले ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर।

ट्रोले में सवार एक महिला सहित तीन लोग हुए घायल, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा, मेहदीपुर बालाजी थाना पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया सिकराय अस्पताल, हाईवे पर लगा जाम, क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त टोले को सड़क से हटाकर वाहनो को निकाल कर यातायात किया गया सुचारू।

108
32901 views