logo

तीन वर्षीय मासूम को कंटेन्मेंट एरिया में रहने की सजा मिली, इलाज न मिल पाने से मौत

सागर।  कंटेन्मेंट एरिया में रहने वाली एक मासूम को बीमारी के दौरान उपचार न मिल पाने के कारण उसकी मौत हो गई। अस्पताल के स्टाफ ने उसे भर्ती नहीं किया।

कंटेन्मेंट एरिया सनीचरी के रहने वाले ताजुद्दीन की तीन वर्ष की बिटिया आफ़रीन को खुजली, शीत एवं शरीर मे सूजन होने पर 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर पहुँचे थे वहां स्टाफ़ नर्सों ने कंटेन्मेंट एरिया का निवासी सुनकर ही केबिन से बाहर निकाल दिया। इसके बाद जब डॉक्टर आये तो उन्होंने आफरीन को दूर से देखकर ही एक इंजेक्शन लिखा और घर जाने को वापस कह दिया।

 ताजुद्दीन ने बताया कि, ‘जब वे इंजेक्शन लगवाकर घर आये। इसके बावजूद बच्ची की हालात में कोई सुधार नही हुआ। फिर भाग्योदय अस्पताल लेकर जा रहे थे। वहाँ रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।’ यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा कि मासूम आफरीन को कंटेन्मेंट एरिया में रहने की सज़ा मिली। मासूम के पिता ताजुद्दीन का कहना है कि, ‘डॉक्टर की लापरवाही की वजह से उसकी बच्ची की जान गई है। अगर वे उस वक्त उसे भर्ती करके सही ढंग से उसका उपचार करते तो आज आफ़रीन जिंदा होती।’


207
14821 views