logo

युवा ड़ॉ. नयन प्रकाश गाँधी युवाइंक्यूबटेड संस्था में नेशनल बोम सदस्य चयनित

कोटा के युवा ड़ॉ. नयन प्रकाश गाँधी युवा एंटरप्रेन्योरशिप पैनल में राष्ट्रीय बोर्ड ऑफ एडवाइजरी मेम्बर्स (बोम) में चयनित
हाल ही में भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत मिशन पर सतत रूप से संलग्न अंतराष्ट्रीय उद्यमी विकास संकल्पना को साथ मे लक्षित बीस से अधिक विकासशील देशों में अपना इंटरप्रेन्योरशिप मिशन में संलग्न अन्तराष्ट्रीय युवाइंक्यूबटेड संस्था एवं काइट्स ,कोनेक्टेडक्स के सयुक्त तत्वाधान में कोटा से स्टार्टअप ग्लोबल कोच यूथ मैनेजमेंट विश्लेषक डॉ. नयन प्रकाश गाँधी को एडवाइजरी बोर्ड ऑफ मेंबर (बोम सद्स्य) के रूप में चयनित किया गया है।

संस्था की एक्जीक्यूटिव निदेशक मनीत कौर ने बताया कि डॉ.नयन गाँधी आगामी मिशन यूथइंक्यूबटेड प्रोजेक्ट्स में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर युवा स्कालर्स ,शिक्षाविदों ,युवा इनोवेटर एवं भावी स्टार्टअप इंटरप्रेन्योर को कोच एवं मेंटोर करेंगे। गाँधी पूर्व में भी देश विदेश में ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म से लगातार प्रबंधन एवं स्टार्टअप लीडरशिप बिजनेस मेंटोरशिप के संदर्भ में हज़ारो वेबिनार ,कांफ्रेंस डिजिटल एवं फिजिकली रूप से करवा चुके है ।

22
14826 views
  
12 shares