logo

नेमावर में हुई हत्या के निष्पक्ष cbi जांच को लेकर भीम आर्मी ने सौपा राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

नेमावर में हुई 5 आदिवासी लोगो की हत्या के निष्पक्ष cbi जांच को लेकर भीम आर्मी ने सौपा राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन


मध्य्प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में गत दिनो आदिवासी परिवार के 5 लोगो की निर्मम हत्या कर दी गई थी,जिसमे कई दिनों तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना होने व राजनीतिक हस्तक्षेप से मामले को ठंडा करने के आरोप भीम आर्मी ने लगाए है।

,आज दिनाक 8 जुलाई 2021 दिन गुरुवार को भीम आर्मी अध्यक्ष अमित बंसोड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उक्त घटना के विरोध में राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महेश अग्रवाल को घटना की cbi जांच व पीड़ित परिवार को शासन की और से 5 करोड़ की आर्थिक मद्त सहित परिवार के लोगो को सरकारी नोकरी देने की ज्ञापन के माध्यम से मांग की है।

ज्ञापण सत्यजीत गोलसित,अजय बंसोड़ बुद्धेस्वर सहारे ,अंगद गोडबोले,अमित कड़बे की उपस्थिति में सौपा गया।.....

12
14725 views