राजा साहब व पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह जी के निधन से पूरा प्रान्त शोकाकुल
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन.वीरवार सुबह 8th जुलाई 2021 3:40 पर हुआ निधन. IGMC के MS Dr जनक राज ने की पुष्टि।।
..अपनी व्यक्तिगत मृदुलता से सभी का दिल जीतने वाले.. हमारे राजा साहब व पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह जी के निधन से पूरा प्रान्त शोकाकुल है ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे .. तथा हमारे राजा साहब के शोक संतप्त परिवार जनों को इस विकराल पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।