logo

श्री परशुराम ब्राह्मण शक्ति संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष पंडित अंकुर शर्मा ने की गिरिराज पूजा

श्री परशुराम ब्रह्म शक्ति संगठन जतीपुरा (मथुरा) का अध्यक्ष बनाने पर सभी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत साथ में की गिरिराज पूजा एवं साथ में सभी कार्यकर्ताओं एवं भाइयों का किया आभार प्रकट ओर कहा की आपने मुझ पर जो विश्वास जताया है , निश्चित रूप से मैं अपने विश्वास पर खरा उतरूंगा एवं संगठन के लिए एवं ब्राह्मणों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा l

आगामी कार्यक्रम को देखते हुऐ 11 जुलाई 2021 को श्री परशुराम शोभायात्रा का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। एवं साथ में मौजूद रहे अध्यक्ष पंडित अंकुर शर्मा 

मंत्री पंडित मुकेश शर्मा 
कोषाध्यक्ष पंडित जगदीश दंडोतिया 
व्यवस्थापक पंडित काहा कौशिक, भारतीय नमो संघ के मंडल अध्यक्ष गणेश शर्मा, लक्ष्मण पाठक, शंकर कौशिक, भानु पाराशर आदि सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

15
14730 views
  
4 shares