logo

अपहरण के 13 दिन बाद भी कोई कार्यवाही ना हो सकी परिजन सीएम योगी के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज

जनपद प्रतापगढ़ के थाना मानिकपुर

ग्राम सहेली पुत्री मालती देवी की पुत्री 23/08/2021 को गांव के ही लड़के ने बहला-फुसलाकर उसे पहले जबलपुर में रखा और अब मुंबई में जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने मानिकपुर थाना एफ आई आर दर्ज करवाई लेकिन अपहरण के 13 दिन बाद भी कोई कार्यवाही ना हो सकी परिजन सीएम योगी के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई माननीय एसडीएम साहब के यहां भी प्रार्थना पत्र दिया डीएम साहब के यहां भी प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन प्रार्थी कि अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी अब देखना यह है की प्रशासन इस मामले में क्या करती है
विरोधी फोन करके लड़की को जान से मारने की और रेप करने की धमकी देते हुए कहता है कि केस वापस ले लो नहीं तो बहुत बुरा होगा अगर अभी भी महिलाएं रक्षित नहीं है तो सरकार के झूठे वादे क्यों क्यों कहती है सरकार की अब है महिलाएं सुरक्षित नहीं देखा जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि भारत में अब नारी सुरक्षा बहुत तेज है लेकिन इसका असर साफ देखने को मिल रहा है कि कितनी सुरक्षा है नारी की सारे वादे झूठे रह गए और ना हो सकी नारी सुरक्षा।

109
25539 views
  
67 shares