पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दामों को रोकने के लिए तालुका मुक्तैनगर में निकाली गई रैली
जलगांव जिले के तालुका मुक्तैनगर में आज पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को रोकने के लिए आज मुक्तै नगर के राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यालय से रैली निकली गई जिस में जिला बैंक के अध्यक्ष रोहिणी खडसे रविन्द्र भाई पाटिल कृषि उत्पन बाजार स्मेती के अध्यक्ष निवृत्ति पाटिल आमीन खान और राष्ट्रवादी के सभी पदाधिकारी शामिल थे।