logo

गोलाघाट में नागरिकों को दिए गए मास्क एवं सैनिटाइजर

गोलाघाट। असम के इस जिले में कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के दौरान स्वयंसेवी संस्था OCDR की ओर से   चंदमारी और ज्योतिनगर के लोगों के बीच एक मुफ्त सैनिटाइजर और मास्क वितरण किया गया।

इस अवसर पर लोगों से वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से निपटने के लिए लाॅकडाउन का पूर्ण पालन करने, घर पर रहने, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की गई।

260
14921 views