कोरोना के बाद मोतिहारी में बाद का कहर
मोतिहारी। अत्यधिक वर्षा एवं नेपाल द्वारा पानी छोड़ने जाने के बाद मोतिहारी बाढ़ चपेट आ गया। जहा नजर डाले पानी पानी दिखेगा। मिली जानकारी के अनुसार कुंवारी देवी चौक के स्थानीय लोगो का कहना है पानी अत्यधिक बढ़ रहा है संभावना है रात तक रोड के ऊपर से पानी का बहाव शुरू हो जायेग। वही पानी का दवाब अत्यधिक होने के कारण स्थाएनीय लोगो के सहयोग से डूबते ग्रामीण को बचाया गया।