भीतहा के रूपहि में भारी बारिश की वजह से पुलिया हुई क्षतिग्रस्त
भीतहा प्रखंड के रूपहि टाड़ से मुड़ाडीह जाने वाली सड़क में पुलिया के टूटने से आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों को आने जाने में बहुत से कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है।