उदयपुर कॉग्रेस की बैठक में जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष के लिएआवेदन लिए
उदयपुर (राजस्थान)। उदयपुर किसान भवन में सेवा दल के सभी प्रभारी एवं पदाधिकारी उदयपुर में आए और उन्होंने जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए मीटिंग रखी। मनोनीत पार्षदों का सम्मान समारोह भी किया एवं सभी पार्षदों को पगड़ी ओपन्ना पहनाकर उनका सम्मान किया और उनको कांग्रेस दी इस सम्मान समारोह में कांग्रेस के अन्य नेता पधारे।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद विधायक श्रीमान रघुवीर जी मीणा साहब एवं कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीमान डॉ विवेक कटारा साहब अन्य कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी ने मिलकर यह मीटिंग ली एवं नियुक्ति के लिए सभी ने अपने अपने आवेदन पदाधिकारियों को जमा कराएं इस मीटिंग में प्रभारी श्रीमान जगदीश जी गोदरा श्रीमान दयालाल चौधरी शहर जिला अध्यक्ष श्रीमान सिद्धार्थ जी सोनी पार्षद श्रीमान गोपाल जी नागर पार्षद श्रीमान मदन जी पंडित पार्षद श्रीमान प्रमोद जी मेनारिया श्री फतेह सिंह जी राठौड़ श्रीमान मदन जी खोखर ब्लॉक अध्यक्ष श्री लाल सिंह जी देवड़ा श्रीमती रेनू चौबीसा एडवोकेट यशोदा वर्मा श्रीमान सुनील जी चौहान जुगनू गुस्सर श्री विकास बंधु श्री राहुल परमार श्याम चौहान सेवा दल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।